झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर की जा रही है तैयारियां, डीसी ने लिया जायजा

गुमला में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गैर सरकारी संस्था विकास भारती के कार्यों का अवलोकन करने आ रहे हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है. राष्ट्रपति के सॉफ्ट लैंडिंग के लिए तीन नए हेलीपैड का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसका जायजा डीसी बिनोद कुमार ने लिया.

हेलीपैड के निर्माण कार्य का जायजा लेते डीसी

By

Published : Sep 27, 2019, 10:57 PM IST

गुमला: आगामी 29 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुमला जिला के विशुनपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित गैर सरकारी संस्था विकास भारती के विभिन्न कार्यों का अवलोकन करने के लिए आ रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विशुनपुर प्रखंड मुख्यालय में तीन नए हेलीपैड का निर्माण युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. इसी सिलसिले में डीसी विशुनपुर पहुंचे. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में ईसाई धर्म के डेलिगेट्स का होगा महाजुटान, कहा- धर्म के नाम पर लोगों को किया जा रहा है प्रताड़ित

आदिवासियों के विकास के लिए काम करती है विकास भारती

गैर सरकारी संस्था विकास भारती के सचिव ने जानकारी दी कि विकास भारती 35 साल पहले से ही आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा संस्था ने साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी के एप्लीकेशन से पानी बचाने से लेकर स्वास्थ्य एजुकेशन, लाइवलीहुड, रोजगार में वृद्धि, लोगों के एजुकेशन, स्वच्छता इन सारे विषयों में लगातार काम किया है. उन्होंने बताया कि संस्था में हर तरह के काम एक जगह पर एक साथ मिलेंगे, साथ ही संस्था में हर प्रकार की ट्रेनिंग भी दी जाती है.

ये भी पढ़ें-जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में सीएम पहुंचे सरायकेला, कांग्रेस और जेएमएम को बताया पाकिस्तानी पार्टी

सचिव ने बताया कि विकास भारती में हर प्रकार के विकसित विकास का एक मॉडल है. इसी तरह से कई और प्रयोग हैं जिसको देखने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति को आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति विकास भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चों और आदिम जनजाति के लोगों से मिलेंगे, साथ ही असुर जनजाति के द्वारा पारंपरिक रूप से गलाए जाने वाले लौह तकनीक को भी देखेंगे.

वहीं, कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे डीसी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर 3 नए हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. प्रशासन राष्ट्रपति के सॉफ्ट लैंडिंग के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरा जिला प्रशासन का महकमा तैयारियों में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details