झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर DGP ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

गुमला में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारी चल रही है. इस सिलसिले में जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में कार्यक्रम से जुड़े आवश्यक निर्णय लिए गए.

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीजीपी

By

Published : Sep 26, 2019, 9:52 PM IST

गुमला: आगामी 29 सितंबर को जिले के विशुनपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आने वाले हैं. इसे लेकर डीजीपी कमल नयन चौबे, एडीजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी स्पेशल ब्रांच के आलावा गुमला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मुख्य कार्यक्रम स्थल अवलोकन किया.

ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट की बड़ी कार्रवाई: रांची फैमिली कोर्ट समेत तीन जिला जज को किया निलंबित

इससे पहले गुमला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में विशुनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान से लेकर विकास भारती संस्था के अवलोकन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही और सुरक्षा संबंधित कोई चूक न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों और तैयारियों को 24 घंटे पहले सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में विद्या मंदिर स्थित अस्थाई हेलीपैड के मार्ग में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही. इसके अलावा पूरे इलाके में पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. वहीं, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को 48 घंटे में हेलीपैड स्थल का निर्माण करते हुए प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही भारत संचार निगम लिमिटेड को कार्यक्रम के मद्देनजर हॉटलाइन सेवा और विशेष स्टडी आईएसडी लाइन स्थापित करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें-5 साल का वर्क प्लान तैयार कर रही झारखंड पुलिस, ADG स्तर के अधिकारियों को मिला टास्क

वहीं, पथ निर्माण विभाग को सड़क, पुलिया को अविलंब दुरुस्त करने और सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई करने का निर्देश दिया गया है. पूरे कार्यक्रम के दौरान बिजली पानी सहित पारा मेडिकल की टीम को अलर्ट मोड पर रहने और 24 घंटा कर्मचारियों की तैनाती करने को कहा गया है. सुरक्षा व्यवस्था सहित विधि व्यवस्था के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और मीडिया कर्मियों को पहचान पत्र देते हुए उनकी पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी को ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्धारित ड्रेस कोड और पहचान पत्र धारण करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details