गुमला:विकास भवन के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह 2020 की तैयारियों से संबंधित बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परमवीर अलबर्ट एक्का की विधवा बलमदीना एक्का को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में जारी के प्रखंड विकास पदाधिकारियों की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शहीद नयमन कुजूर, विजय सोरेंग और संतोष गोप के परिजनों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया.
निकाली जाएगी प्रभात फेरी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 07 बजे से 08 बजे के बीच विभिन्न शिक्षण संस्थानों की तरफ से प्रभात फेरी निकाली जाएगी. प्रभात फेरी में कृष्णा छात्रावास, उरांव छात्रावास, लुथेरन बालिका छात्रावास, अनुसूचित जाति विकास परिषद अंबेडकर नगर, कार्तिक उरांव महाविद्यालय छात्रावास और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गुमला के छात्र-छात्राएं, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी और संबंधित छात्रावास प्रभारी की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली जाएगी.
झंडोत्तोलन का समय
गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन समिति की बैठक में मुख्य समारोह सहित विभिन्न स्थलों और कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. शहीद चौक पर माल्यार्पण सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पूर्वाह्न 08 बजे, शहीद स्मारक पर 08ः45, परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम मुख्य झंडोत्तोलन समारोह पूर्वाह्न 09 बजे, समाहरणालय भवन गुमला में 10 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में 10:05, सदर अनुमंडल कार्यालय में 10:15 बजे, जिला परिषद में 10:20 बजे, न्यू आईटीडीए भवन उपायुक्त कार्यालय में 10:25 बजे, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में 10:35 बजे और पुलिस लाइन चंदाली में 11:15 बजे संबंधित कार्यालय प्रधान झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का पूर्वाभ्यास 18 से 23 जनवरी तक प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा. 25 जनवरी को फुल ड्रेस में अंतिम पूर्वाभ्यास उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने की दुमका सीट छोड़ने की घोषणा, लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
इन अधिकारियों की होगी भागीदारी
बैठक में निर्णय लिया गया कि अन्य संस्थान भी झांकी में सहभागिता के लिए निदेशक डीआरडीए से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. झांकी प्रस्तुतिकरण के वरीय प्रभारी निदेशक डीआरडीए हैदर अली को बनाया गया है. इनके सहायतार्थ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्राचार्य संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, सहायक जिला योजना पदाधिकारी और प्रधान सहायक सामान्य शाखा को समिति में रखा गया है. इसके साथ ही झांकी प्रस्तुतिकरण के निमित परियोजना निदेशक आईटीडीए गुमला की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की गई है. निदेशक डीआरडीए गुमला को समिति का संयोजक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और प्राचार्य संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय को चयन समिति का सदस्य बनाया गया है. वहीं झांकी के मूल्यांकन के लिए उप विकास आयुक्त गुमला की अध्यक्षता में निर्णायक समिति का गठन किया गया है. साथ ही सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और जिला परिषद सदस्य सुबोध लाल को निर्णायक समिति का सदस्य बनाया गया है.