झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन ने की समीक्षा, संवेदनशील बूथों पर रखी जाएगी विशेष निगरानी - gumla

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक की. बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिन 36 बूथों का रीलोकेशन किया जा रहा है. साथ ही 5 बूथों को संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किया गया.

समीक्षा बैठक

By

Published : Mar 15, 2019, 10:23 AM IST

गुमला: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिले के प्रशासनिक और पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में 36 बूथों को रीलोकेशन किए जाने की सहमति बनी. साथ ही 5 बूथों को संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किया गया.

समीक्षा बैठक में रूट चार्ट, नक्शा मतदान केंद्रवार न्यूनतम सुविधा संबंधी, संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील, कलस्टर/सेक्टर संबंधी प्रतिवेदन, मतदान केंद्र कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजे जाने वाले मतदान केंद्रों की पहचान, मतदान केंद्रों में भलनेरेब्लिटी मैपिंग कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, शैडो एरिया बूथ, सी विजील का उपयोग, सीएपीएफ की सुविधा, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और चुनाव पाठशाला मतदान केंद्रवार की समीक्षा की गई.

समीक्षा बैठक

सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिन 36 बूथों का रीलोकेशन किया जा रहा है, उसमें गुमला विधानसभा क्षेत्र से 15, बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 21 बूथ शामिल है. गुमला विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले चैनपुर प्रखंड के 14, रायडीह प्रखंड के 01 बूथ का रीलोकेशन किया जा रहा है. वहीं, बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में बिशुनपुर प्रखंड से12 जबकि घाघरा प्रखंड से 9 बूथों रीलोकेशन किया जा रहा है.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से कलस्टर से मतदान केंद्र के बीच की औसतन दूरी 5 किलोमीटर होगी. इसके साथ ही नेटवर्क विहीन मतदान केंद्रों में बैठक कर एक रनर की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही गई. जो प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे. बैठक में रूट चार्ट विषय पर चर्चा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कलस्टर तक पोलिंग पार्टी के पहुंचने और कलस्टर से बूथ तक जाने की समुचित व्यवस्था वो सुनिश्चित करेंगे. साथ ही किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका के मद्देनजर विकल्प के तौर पर दूसरे रूट मैप का तैयारी करने की भी निर्देश दी गई.

इसके अलावा उपायुक्त ने सभी एआरओ को निर्देश दिया कि वो प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर मतदाताओं, पोलिंग पार्टी और पुलिस के पदाधिकारियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएंगे. इसके साथ ही पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने पर भी चर्चा की गई. वहीं, बसिया, घाघरा, भरनो, चैनपुर और जारी थाना क्षेत्र के पांच अति संवेदनशील बूथों पर चर्चा करते हुए कहा गया कि इन बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. पिछले चुनाव में इन बूथों पर आपत्तिजनक घटनाएं घट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details