झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Gumla: गर्भवती महिला समेत 2 साल की बेटी की हत्या, पति पर कत्ल का आरोप - गर्भवती महिला की हत्या

गुमला में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक साथ तीन की सांसें छीन ली गयीं. पूरा मामला बसिया थाना क्षेत्र का है, जहां से एक गर्भवती महिला और उसकी 2 साल की बेटी का शव बरामद किया गया है (woman and daughter Murder in Gumla). इस घटना से इलाके में सनसनी है, पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Pregnant woman and daughter Murder in Gumla
गुमला

By

Published : Dec 29, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 5:13 PM IST

गुमलाः जिला में इंसानियत और रिश्ते को शर्मसार करने वाला सामने आया है. जिला के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनसेरा ढोंढा के पास गुरुवार को एक महिला और लगभग 2 साल की बच्ची का शव बरामद किया गया (Murder in Gumla). पूरी घटना में गर्भवती महिला और 2 वर्षीय बेटी की हत्या की बात सामने आई है. मृतक की मां ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Ramgarh: बेटे और पत्नी ने मिलकर की शख्स की हत्या, ऐसे खुला राज

शरीर पर काटने के निशानः गुरुवार की सुबह घुनसेरा ढोंढा के पास राहगीरों की नजर दो गड्ढे में दो शव पर पड़ी, इस खबर पूरे गांव में फैल गयी, आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. ग्रामीणों की सूचना पर बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, सर्किल इंस्पेक्टर एसएन मंडल और थानेदार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि जहां महिला एवं बच्ची का शव था, वहां खून के धब्बे नजर आए, साथ ही शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से काटने के निशान पाए गए.

गुमला में डबल मर्डर

पति पर कत्ल का आरोपः जांच के दौरान ग्रामीणों ने महिला की पहचान पालकोट थाना अंतर्गत सतखारी गांव निवासी अमीषा देवी (28) एवं उसकी 2 वर्षीय बेटी सोनाक्षी कुमारी के रूप में की (woman and daughter Murder in Gumla). महिला का मायका घटनास्थल से कुछ ही दूर बनई मिंजरा टोली में है. घटना के संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि मृतका अमीषा देवी की मां ब्रिजिनिया देवी ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप अपने दामाद यानी महिला के पति मिथिलेश गोप पर लगाया है. उन्होंने बताया है कि मिथिलेश गोप के साथ उसकी बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी. जिसके बाद मिथिलेश का एक और महिला से प्रेम संबंध था, जिस कारण वह अपनी पत्नी से हमेशा मारपीट करता रहता था, इसे लेकर कई बार पालकोट थाना में भी मारपीट की सूचना दी गई थी.

एसएन मंडल, बसिया सर्किल इंस्पेक्टर

रात में मां से कहा मायका आ रही हूं पर दूसरे दिन मिली मां-बेटी की लाशः मृतका की मां ब्रिजिनिया देवी ने बताया कि बुधवार को भी उसकी बेटी ने अपने पति द्वारा मारपीट करने की जानकारी उसे दी और मायका आने की बात कही. लेकिन वो अपने मायके नहीं पहुंची और गुरुवार अहले सुबह उसकी हत्या की सूचना मिली. ब्रिजिनिया देवी ने ये भी बताया कि उसकी बेटी लगभग 8 महीने की गर्भवती थी. ब्रिजिनिया ने इस संबंध में बसिया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजते हुए मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Last Updated : Dec 29, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details