गुमला: लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान खत्म हो गया है. मतदान के बाद ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में जमा करने की प्रक्रिया भी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. गुमला के चांडाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के 1हजार 747 बूथों की ईवीएम मशीनें जमा की गई. हालांकि मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत और पुलिस के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. बाद में एसडीओ ज्योति कुमारी झा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
लोहरदगा में हुआ शांतिपूर्ण मतदान, 64.88 लोगों ने की वोटिंग - Lohardaga
लोहरदगा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक हुआ. मतदान के बाद गुमला के शहरी क्षेत्र के साथ ही आसपास के बूथों में मतदान कराने गए कर्मी वापस लौट रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा किया. लोक सभा चुनाव 2019 में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से लगभग 64.88 फीसदी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
लोहरदगा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक हुआ. मतदान के बाद गुमला के शहरी क्षेत्र के साथ ही आसपास के बूथों में मतदान कराने गए कर्मी वापस लौट रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा किया. लोक सभा चुनाव 2019 में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से लगभग 64.88 फीसदी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के माण्डर विधानसभा क्षेत्र में 64. 27 प्रतिशत, सिसई विधानसभा क्षेत्र में 63.73 प्रतिशत, गुमला विधानसभा क्षेत्र में 62.30 प्रतिशत, बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 63.90 प्रतिशत मतदान हुआ.लोहरदगा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 27 हजार 510 मतदाता हैं. जिनमें 6 लाख 26 हजार 98 पुरुष, 6 लाख 14 हजार 5 महिलाएं और 7 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. लोहरदगा लोकसभा में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हुए. जिनकी चुनावी किस्मत सोमवार को ईवीएम मशीन में कैद हो गई. जो आगामी 23 मई को मतगणना के दिन खुलेगी.