झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ में हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदानकर्मी, एसपी ने कहा पोलिंग पार्टी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी - ईटीवी भारत

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. गुमला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाले 35 बूथों पर मतदान कर्मियों को हेलिकॉप्टर से भेजा गया.

हेलिकॉप्टर से भेजे गए मतदानकर्मी

By

Published : Apr 27, 2019, 12:56 PM IST

गुमला: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड में भी 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसे लेकर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में गुमला जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाले 35 बूथों पर मतदान कर्मियों को गुमला के पुग्गु स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया.

हेलिकॉप्टर से भेजे गए मतदानकर्मी

इन नक्सल प्रभावित इलाकों में छह कलस्टर बनाए गए हैं. जहां मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा है. मतदानकर्मी शनिवार और रविवार को कलस्टर में रुकेंगे. जिसके बाद 29 अप्रैल की सुबह को बूथों में जाकर मतदान कराएंगे. मतदान कर्मियों का चयन अति नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान कराने के लिए किया गया है . शुक्रवार को ही गुमला कोषांग में पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें-रांची: योग टीचर राफिया को अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर से मिल रही धमकी, दहशत में परिवार

लोकसभा के इस चुनाव में कई ऐसे मतदानकर्मी शामिल हुए हैं जो अपने जीवन में पहली बार मतदान कराएंगे. पहली बार जिम्मेवारी मिलने से उनमें काफी उत्साह है. हेलीकॉप्टर के माध्यम से क्लस्टर तक पहुंचाए जाने से उनमें काफी जोश है.नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान कर्मियों को भेजे जाने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद है. जिले के एसपी ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित कुछ ऐसे इलाके हैं जिसको पहले से ही चिन्हित किया गया था, उन इलाकों पर पोलिंग पार्टी की पूरी टीम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाना था. उसी को लेकर आज हेलीकॉप्टर के द्वारा उन्हें भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details