झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में पुलिस ने 30 मवेशियों को किया जब्त, हो रही थी तस्करी - police seized 30 cattle in gumla

गुमला पुलिस ने जिले के कोटाम गांव से 30 मवेशियों को जब्त किया है. सभी मवेशियों को फिलहाल गुमला सदर थाना के पुराने परिसर में रखा गया है. हालांकि, तस्कर पुलिस को देखते ही वहां से भाग निकले.

गुमला में पुलिस ने 30 मवेशियों को किया जब्त

By

Published : Aug 23, 2019, 6:30 PM IST

गुमला: जिले के सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटाम गांव से 30 मवेशियों को जब्त किया है. सभी मवेशियों को तस्करी कर तस्कर बांग्लादेश ले जा रहे थे. मवेशियों को फिलहाल गुमला सदर थाना के पुराने परिसर में रखा गया है.

देखें पूरी खबर

गुमला पुलिस ने जिले के कोटाम गांव से 30 मवेशियों को जब्त किया है. जब्त किए गए मवेशियों की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही वे मवेशी को अपने साथ लाने के लिए थाना पहुंच गए . बता दें कि गुमला पुलिस जब भी तस्करी कर ले जाए जा रहे मवेशियों को जब्त करती है तो उन मवेशियों को स्थानीय ग्रामीणों को देखरेख के लिए उनके जिम्में सौंप देते हैं.

ये भी पढ़ें-वाइन शॉप में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 लाख की शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, माफिया की तलाश में छापेमारी

वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी कर ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस छापेमारी के लिए गुमला के कोटाम गांव पहुंची और 30 मवेशियों को जब्त किया. हालांकि, तस्कर पुलिस को देखते ही वहां से भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details