झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी से छेड़खानी पर दोस्त को आया गुस्सा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

गुमला में दोस्त ने अपने दोस्त की पत्नी के साथ शराब के नशे में छेड़ छाड़ करने की कोशिश की. जिसके आक्रोश में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. Friend Killed his Friend in Gumla

murder case of retired soldier in Gumla
murder case of retired soldier in Gumla

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 8:17 PM IST

दोस्त ने दोस्त की हत्या की

गुमला: रिटायर्ड जवान रंजीत कुमार बड़ाईक की हत्या कर उसे नदी किनारे दफनाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रंजीत कुमार के दोस्त ने ही उनकी हत्या की थी. पुलिस ने मृतक के दोस्त रमेश उरांव और दयानंद उरांव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. एसपी हरविंदर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:गुमला में लापता युवक का शव नदी के किनारे से बरामद, करमा पर्व मनाने के लिए दोस्त के घर रात में रूका था युवक

प्रेस वार्ता में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पत्नी के साथ छेड़-छाड़ करने के विरोध में उनके दोस्त रमेश उरांव ने लाठी-कुदाल से पीट-पीटकर रंजीत कुमार बड़ाईक की हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए अपने चचेरे भाई दयानंद उरांव की मदद ली. दोनों ने लौकी जाने वाली सड़क पर मर्दा नदी के पास शव को दफना दिया.

क्या है पूरा मामला:बता दें कि रंजीत को रमेश उरांव ने करमा पर्व बासी मनाने के लिए अपने घर बुलाया था. जब रमेश नशे में था तो रंजीत ने रमेश की पत्नी से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसका रमेश की पत्नी ने विरोध किया और भाग कर दूसरे घर में सो गयी. अगले दिन रमेश को उसकी पत्नी ने घटना की जानकारी दी. रमेश ने अगले दिन भी रंजीत को बुलाया और नशे की हालत में देखने लगा. जब रंजीत ने रमेश की पत्नी के साथ फिर छेड़छाड़ शुरू की तो रमेश उरांव ने लाठी और कुदाल से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

जब रंजीत बड़ाइक घर नहीं लौटा तो उसके भाई हरखमन बड़ाइक ने रायडीह थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नदी किनारे से बाइक बरामद होने के बाद पुलिस ने रमेश की पत्नी पर दबाव बनाया और उसकी सूचना पर रंजीत का शव बरामद किया गया. पुलिस ने घटना स्थल से खून से सनी मिट्टी, सूखी मिट्टी, मुड़ा हुआ बांस का कुदाल, मोबाइल फोन, जली हुई लाठी के अवशेष और बाइक जब्त कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details