झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला के बरकनी जंगल से शव बरामद, नक्सली होने की आशंका - गुमला न्यूज

गुमला पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बरकनी जंगल से एक शव बरामद किया है. अंदेशा है कि बरामद शव किसी उग्रवादी या नक्सली का है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते एसपी.

By

Published : Mar 4, 2019, 11:10 PM IST

गुमला : पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बरकनी जंगल से एक शव बरामद किया है. अंदेशा है कि बरामद शव किसी उग्रवादी या नक्सली का है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि कल देर शाम सदर थाना क्षेत्र के बरकनी जंगल में भाकपा माओवादी संगठन और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी में मुठभेड़ हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी इस दौरान दोनों ओर से उग्रवादी और नक्सलियों के घायल होने की सूचना भी मिली थी. जिसके बाद पुलिस बरकनी जंगल पहुंची और शव को बरामद किया.

जानकारी देते एसपी.

पुलिस ने जिस शव को बरामद किया है उसके दोनों हाथ पीछे कर बांधा गया है. साथ ही उसे गोली भी लगी है. इस पूरे मामले पर एसपी का कहना है कि बरकनी जंगल में अक्सर माओवादियों और जेजीएमपी संगठन का मूवमेंट रहता है. इसी बीच कल इन दोनों के बीच मुठभेड़ होने की बात सामने आ रही थी.
यहां पहुंचने के बाद पुलिस को कुछ खोखे भी बरामद किए गए हैं. साथ ही एक शव भी बरामद किया गया है. फिलहाल शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ ही जो शव मिला है उसकी भी जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details