गुमला: जिले में लंबे अरसे के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. संयुक्त टीम ने जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कठकुवा गांव के पास नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक एरिया कमांडर दीनू उरांव उर्फ दिनेश्वर उरांव को मुड़भेड़ में मार गिराया है. जिसपर झारखंड सरकार ने दो लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. मारे गए नक्सली के ऊपर गुमला और लोहरदगा जिले के कई थानों में विभिन्न धाराओं सहित 17 सीएलए एक्ट के तहत 9 मामले दर्ज हैं.
एक घंटे तक मुठभेड़
इसी बीच भाकपा माओवादियों के दस्ते ने पुलिस बलों को जान से मारने और हथियार लूटने की योजना के साथ पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी खुद को सुरक्षित करते हुए नक्सलियों पर फायरिंग शुरू की. इस दौरान करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली. जिसके बाद पुलिस की टीम को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हटते हुए भाग खड़े हुए. मुठभेड़ खत्म होते ही पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. जिसमें एक नक्सली का शव मिला. जिसकी पहचान भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर पेशरार थाना के रोरद छापरटोली दीनू उरांव उर्फ दिनेश्वर उरांव के रूप में की गई. एसपी ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान मारे गए नक्सली के पास से भारी संख्या में कारतूस, एक रायफल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
सर्च ऑपरेशन में बरामद हथियार और सामान
- 303 बोर का 105 कारतूस, पांच खोखा, 1 सेमी ऑटोमेटिक स्प्रिंग फील्ड
- 303 बोल्ड एक्शन राइफल, 4 चार्जर ( रायफल ), 4 केन बम
- 15 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर तार सहित लगभग 100 मीटर इलेक्ट्रिक तार
- 5 नक्सली साहित्य, 1 एक्सप्लोडर बैट्री और तार सहित 1 डिजिटल मल्टीमीटर
- सीरीज बम बनाने के उपयोग में लाने लिए रखे 20 सिरिंच सहित कई और सामग्री