झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxal Encounter in Jharkhand: नक्सलियों ने पेट्रोलिंग पार्टी को देखते ही की फायरिंग, पुलिस ने किया जवाबी हमला

Naxal Encounter in Jharkhand. गुमला में चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना में भाकपा माओवादी ने हमला किया. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से घंटों गोलीबारी हुई. पुलिस नक्सली मुठभेड़ को लेकर इलाके में दहशत है.

police Naxal encounter in Gumla
गुमला में पुलिस नक्सली मुठभेड़

By

Published : Dec 9, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 7:50 PM IST

गुमलाः जिला में चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना में भाकपा माओवादी ने हमला किया. जिसके बाद दोनों ओर से घंटों फायरिंग और मुठभेड़ हुई. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद पुलिस पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है. गुमला एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है. इस एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल व्याप्त है. नक्सली बंद के अंतिम दिन इसी थाना पर नक्सलियों ने बम विस्फोट किया था. इस दौरान क्षेत्र में 200 नक्सलियों के होने की सूचना दी थी. इसके बाद आज फिर नक्सलियों ने हमला कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मठभेड़, दस दिन के अंदर तीसरा एनकाउंटर

गुमला के कुरुमगड़ थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. जिरमी और बामदा पुलिस पिकेट के बीच बुधवार को देर रात करीब 10 बजे एक थाना और दो पुलिस पिकेट के बीच नक्सलियों ने पेट्रोलिंग पार्टी को देखते ही फायरिंग कर दी. इसपर पुलिस ने भी जवाबी फायर किया. पुलिस की ताबड़तोड़ फायरिंग के घबराए नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते फरार हो गए. गनीमत रही कि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ. एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 12 राउंड फायरिंग हुई. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. लेकिन इस घटना से इलाके में दहशत है.

नक्सलियों के उड़ाया भवन

इस मुठभेड़ को लेकर बताया जाता है कि नक्सलियों और पुलिस के बीच करीब एक घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही है. हाल के दिनों में कुरुमगड़ के नवनिर्मित थाना भवन को उड़ाए जाने के बाद नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही पुलिस नक्सलियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाए रखने के लिए रात में लांग रूट पेट्रोलिंग कर रही है. इसके बावजूद क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली जमे हुए हैं. हालांकि पुलिस की गतिविधि बढ़ने के कारण नक्सलियों को क्षेत्र में पनपने में थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुश्किलों से निपटने के लिए वो लगातार पुलिस पर हमला करने के लिए मौके की तलाश में हैं.

बुधवार को पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी जैसे ही जिरमी व पीपी बमदा पुलिस पिकेट के समीप स्थित जंगल पर पहुंची, तभी पेट्रोलिंग पार्टी को जंगल में कुछ रौशनी दिखी. इसी दौरान पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल जवानों ने जैसे ही कौन है की आवाज लगाई, तभी जंगल में पहले से मौजूद नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायर की, करीब 1 घंटे तक दोनो ओर से रुक-रुककर फायरिंग होती रही. इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. फिर पेट्रोलिंग पार्टी वापस थाना लौटकर घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद गुरुवार को अहले सुबह बड़ी संख्या में जवान नक्सलियों की टोह में जंगल की ओर कूच कर गए.

घटना को लेकर एसपी ने दी जानकारी

जिला एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि उन्हें फायरिंग की जानकारी मिली है. घटना के सत्यापन के लिए डीएसपी अभियान को भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. चैनपुर और कुरुमगढ़ पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. कुरुमगढ़ थाना से सटे सभी जंगल में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान अब तक पुलिस का नक्सलियों के साथ सामना नहीं हुआ है. इधर कुरुमगड़ के इलाके में एक बार दोबारा फायरिंग की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. इस बाबत ग्रामीण कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

गुमला में पुलिस नक्सली मुठभेड़

नक्सलियों की उपस्थिति उनकी जुबान को बंद किए हुए हैं. वहीं नक्सलियों की उपस्थिति से पुलिस महकमे में भी हड़कंप है. इस बात का अंदाजा कुरुमगड़ के थाना प्रभारी रूपेश कुमार के रवैये से लगाया जा सकता है. बुधवार को वो समाचार संकलन करने पहुंचे स्थानीय मीडियाकर्मियों को कुरुमगड़ थाना के अंदर जाने पर रोक लगा दी और ना ही वो थाना के बाहर निकलकर मीडियाकर्मियों को घटना की कुछ जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन चाईबासा में नक्सली और पुलिस में मुठभेड़, भाग खड़े हुए PLFI

सर्च अभियान के दावों पर नक्सलियों की उपस्थिति भारी

जिला में हाल के दिनों में बढ़ती नक्सली घटनाओं के बीच पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाए जाने के दावों पर नक्सलियों की उपस्थिति भारी पड़ती दिख रही है. हाल ही में 25 नवंबर को नक्सलियों ने पुलिस को दी चुनौती देते हुए एक करोड़ के ईनामी नक्सली प्रशांत बोस ऊर्फ बूढ़ा की गिरफ्तारी के विरोध में जवाबी हमला किया था. साथ ही निर्माणाधीन थाना भवन को बम प्लांट कर उड़ाने के साथ पोस्टर लगाकर पुलिस को सीधी चुनौती भी दी थी. जिसमें कहा था कि यह प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी का जवाबी हमला है. इसके बावजूद नक्सलियों के मूवमेंट को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. जिसके कारण बुधवार को पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग कर नक्सलियों ने फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. साथ ही सर्च अभियान के दावों का पोल खोल दिया है.

सर्च ऑपरेशन करती पुलिस पार्टी

थाना भवन उड़ाने के मामले में एसपी को शो कॉज

कुरूमगढ़ थाना के नवनिर्मित भवन को नक्सलियों को नक्सलियों के ड़ाए जाने के को लेकर पुलिस मुख्यालय ने एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को शो कॉज किया गया है. साथ ही पुलिस मुख्यालय ने उनसे दो बिन्दुओं जैसे घटना की जानकारी मिलने में देर होने और नवनिर्मित थाना भवन की सुरछा के लिए पुलिस की ड्यूटी क्यों नहीं लगाई गयी. इस बाबत उनसे जवाब मांगा गया है. जवाब मिलने के बाद समीक्षा कर निर्णय लेने की बात कही गयी है. आगे कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिली थी कि रविवार की रात 12.30 बजे नक्सलियों ने नवनिर्मित थाना भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया था. जबकि एसपी को घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे मिली थी. इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी तत्काल वरीय अधिकारियों को ना देकर करीब दो घंटे बाद सुबह 8.30 बजे दी गई थी.

थाना पर नक्सलियों ने बम विस्फोट किया
Last Updated : Dec 9, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details