झारखंड

jharkhand

गुमला में पंचायत चुनावः दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर ग्रामीण एसपी की बैठक

By

Published : May 17, 2022, 6:45 AM IST

गुमला में पंचायत चुनाव की समीक्षा की गयी. जिसमें दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर ग्रामीण एसपी की बैठक हुई. इसके अलावा ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया.

police-meeting-regarding-second-phase-voting-of-panchayat-elections-in-gumla
गुमला में पंचायत चुनाव

गुमलाः ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को ग्रामीण इलाके के डीएसपी व थानेदारों के साथ बैठक की. इसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा के साथ बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने और बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.

ग्रामीण एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होने वाली है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वो अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगाएं. पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर शिकंजा कसें. किसी भी हाल में चुनाव में विधि व्यवस्था भंग नहीं होना चाहिए. उन्होंने बीते माह दिए गए टॉस्क की समीक्षा भी की. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को नया टॉस्क भी दिया. उन्होंने कहा कि एक साल में जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन किया जाए. शराब व जुए के अड्डे पर छापेमारी करें. साथ ही यूडी केस का भी निष्पादन किया जाए.

इन्हें किया गया सम्मानितः सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, रातू प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय, कांके थाना प्रभारी बृज कुमार, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली, मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सिकिदिरी थाना प्रभारी भगवान तामसोय, इटकी थाना प्रभारी रजनी रंजन, सोनाहातू थाना प्रभारी मुकेश हेंब्रम, राहे ओपी प्रभारी सूर्यकांत, नामकुम थाना एसआई अनिमेष शांतिकारी, एसआई शिवनाथ रंजन, एसआई सुमित कुमार सिंह, डीसीबी प्रभारी जयकृष्ण सिंह, एएसआई राहे राजकुमार बैठा, आरक्षी मनोज कुमार पांडे को सम्मानित किया गया. इस मौके पर ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस तरह के सम्मान से कही ना कही पुलिसकर्मियों में एक ऊर्जा का संचार होता है, जिसका फल आगे देखने को मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details