झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में मुठभेड़ में माओवादी लाजिम अंसारी ढेर, अब नक्सली रंथू उरांव और खुदी मुंडा की बारी - झारखंड न्यूज

गुमला में मुठभेड़ में 6 लाख के इनामी माओवादी लाजिम अंसारी के मारे जाने के बाद पुलिस को नक्सली रंथू उरांव और खुदी मुंडा की तलाश है. गुमला एसपी एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने बताया कि लाजिम अंसारी पर गुमला, लोहरदगा और लातेहार के विभिन्न थानों में 63 केस दर्ज हैं. बता दें कि शुक्रवार को टोंगो सेमरा बरटोली जंगल में पुलिस की कार्रवाई मुठभेड़ में लाजिम अंसारी ढेर हो गया था.

Police lookout for Naxalite Ranthu Oraon and Khudi Munda after Maoist Lajim Ansari killed in encounter in Gumla
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 3, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 9:46 PM IST

देखें पूरी खबर

गुमलाः दो दिन में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इन दो दिनों में जिला बल ने दो इनामी नक्सली को ढेर कर दिया. गुरुवार को हुई मुठभेड़ में राजेश उरांव को मार गिराने में सफलता हासिल की. वहीं शुक्रवार को 6 लाख के इनामी माओवादी कमांडर लाजिम अंसारी को पुलिस ने ढेर कर दिया. इस सफलता के बाद जोश से भरी जिला पुलिस को नक्सली रंथू उरांव और खुदी मुंडा का तलाश है.

इसे भी पढ़ें- Police Naxalite Encounter: 6 लाख का इनामी माओवादी लाजिम अंसारी ढेर, चैनपुर रायडीह सीमा क्षेत्र में हुई मुठभेड़

इन दोनों घटनाओं की विस्तृत जानकारी मीडिया के साथ साझा करने के लिए गुमला एसपी डॉक्टर ऐहतेशाम वकारीब ने शनिवार शाम कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित की. मीडिया के साथ बात करते हुए एसपी ने कहा कि गुमला पुलिस को दो दिनों में लगातार बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के अधिकारी व जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर 6 लाख का इनामी लाजिम अंसारी को शुक्रवार की शाम चैनपुर थाना क्षेत्र के टोंगो सेमरा बरटोली जंगल में मार गिराया.

नक्सली लाजिम अंसारी सदर थाना क्षेत्र के पंसो गांव का रहने वाला था और क्षेत्र में आतंक का पर्याय था. तीन जिलों के विभिन्न थाना में उस पर 63 मामले दर्ज हैं. गुमला थाना में 42, लोहरदगा में 11 और लातेहार में आठ केस दर्ज हैं. इसके अलावा कुरुमगढ़ थाना को क्षतिग्रस्त करने के मामले में भी लाजिम पर प्राथमिकी दर्ज है.

नक्सली रंथू उरांव और खुदी मुंडा की तलाशः गुमला एसपी ने कहा कि लाजिम के ढेर होने के बाद हम दोगुने ताकत के साथ उसके दस्ते के नक्सली रंथू उरांव और खुदी मुंडा की तलाश कर रहे हैं. जिससे पूरे जिले से नक्सलियों के आतंक का खात्मा हो सके. गुमला एसपी ने बताया कि लाजिम अंसारी को लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. टोंगो क्षेत्र में दस्ता के देखे जाने की गुप्त सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक अभियान मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चाैधरी, चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने जवानों के साथ टोंगो सेमरा बरटोली जंगल के समीप नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस के अधिकारी और जवानों ने लाजिम अंसारी को मार गिराया. पुलिस के जवाबी हमले में खुद को कमजोर पड़ता देख अन्य नक्सली वहां से भाग निकले.

लाजिम को लगी थी 13 गोलीः पुलिस ने मारे गए लाजिम के पास से 315 बोर की एक राइफल, दो देसी कट्टा, 315 बोर का आठ जिंदा गोली, तीन खोखा, एक भुजाली, एक बांस का डंडा, एक लाल रंग की बाइक, 45 सौ रुपये, पॉकेट डायरी और एक थैला में दैनिक जरूरत के सामान को जब्त किया गया. शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में लाजिम अंसारी के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान चिकित्सकों के 3 सदस्य टीम में डॉक्टर किसकु, प्रवीण खलखो डॉक्टर और पीसी के भगत, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सीओ गौतम कुमार की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि लाजिम अंसारी को कुल 13 गोली लगी थे, जिसमें से एक छोटी गोली शरीर में फंसी थी जिसे निकाला गया.

इसे भी पढे़ं- Police Naxalite Encounter: इनामी माओवादी राजेश उरांव ढेर, आंजन मरवा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Last Updated : Jun 3, 2023, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details