झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला नरसंहार: पुलिस को मिला अहम सुराग, हथियार किया बरामद

गुमला नरसंहार मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है. पुलिस ने एक टांगी और बैसल बरामद किया है. जिसे टीम ने जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

police-found-weapons-in-gumla-murder-case
हथियार बरामद

By

Published : Feb 24, 2021, 8:20 PM IST

गुमला: जिले के कामडारा थाना अंतर्गत पकरा पंचायत के पहाड़गांव आमटोली में बीती रात पांच लोगों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी. इस मामलें में पुलिस को सुराग मिले हैं. मौके पर पहुंचे डॉग स्कॉवड टीम ने गांव में घूम-घूम कर जांच की. इस दौरान टीम ने गांव के ही फिलिप तोपनो के घर से एक टांगी और बैसल (लकड़ी काटने का औजार) बरामद कर किया. जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. पुलिस आशंका जाता रही है कि हत्या में इस हथियार का प्रयोग किया गया होगा. इस संबंध में एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने कहा कि बरामद हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-गुमला में नरसंहार, आदिवासी परिवार के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, सीएम मामले से अनजान

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रात लगभग 12 बजे अज्ञात हत्यारों ने घर में घुसकर पांच लोगों जिसमें 60 वर्षीय निकोदिन तोपनो, 55 वर्षीय जोसपिना तोपनो, 35 वर्षीय भिनसेन्ट तोपनो, 30 वर्षीय शीलवंती तोपनो, 5 वर्षीय अल्बिन तोपनो को अज्ञात हत्यारो ने बेरहमी से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने कहा कि ये आपसी विवाद का मामला लग रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त गुमला शिशिर कुंमार सिन्हा, विधायक जिग्गा सुसारन होरो, एसडीपीओ दीपक कुमार, एसडीओ संजय पीएम कुजूर, सीओ रविंद्र कुमार पांडेय, बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता, बसिया सर्कल इंस्पेक्टर बैजू उरांव समेत बसिया कामडारा कुरकुरा थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

ये भी पढ़े- गुमला नरसंहार: सीएम हेमंत को नहीं है वारदात की जानकारी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

घटना के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की
मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीणों की गांव में बैठक आयोजित की गई थी. हालाकिं ग्रामीण बैठक के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिससें ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंधविश्वास के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. लगभग 60 घरों का बसा पहाड़गांव, आमटोली में लगभग 22 आदिवासी परिवार हैं, सभी एक ही खानदान के हैं. सभी का घर लगभग एक दूसरे से सटा है. इसके बावजूद गांव के लोगों ने घटना के संबंध में खुद को अनजान बताना कई सवाल खड़े करता है. हालांकि घटनास्थल पर पुलिस और अन्य पदाधिकारियों की टीम के पहुंचने के बाद मृतक के घर के कुछ ही दूरी पर ग्रामीण दिनभर मुखदर्शक बने बैठे रहे. घटना के संबंध में सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की.

परिवार का किसी से नहीं था कोई विवाद
ग्रामीणों के अनुसार इस परिवार का किसी से कोई विवाद भी नहीं था. हत्यारों ने हत्या के बाद मृतक भीमसेन्ट के मोटरसाइकिल को भी अपने साथ ले गए. घटना के बाद कई ग्रामीणों के घर में ताला लटका मिला. जिसके कारण डॉग स्कॉवड टीम को काफी मसक्कत करनी पड़ी. मौके पर फोरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद टीम ने अनुसंधान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details