गुमला: सदर थाना क्षेत्र के केसीपारा गांव से 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र पुरुषोत्तम साहू पिछले एक महीने से लापता है. पुरुषोत्तम के लापता होने के बाद परिवार वालो ने सभी जगह उसकी खोजबीन की, लेकिन कई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुरुषोत्तम के लापता होने का मामला स्थानीय थाने में परिवार वालों ने दर्ज कराया. लापता छात्र के परिजन अपने बेटे की वापसी को लेकर पुलिस के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं.
वीडियो में देखें पूरी खबर लापता छात्र पुरुषोत्तम साहू सदर थाना क्षेत्र के टैसेरा स्थित ब्राइट पब्लिक स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ता है. वह रोज की तरह सुबह 7:00 बजे 7 जुलाई 2019 को कोचिंग क्लास के लिए घर से निकला. मगर जब दोपहर तक वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने जब इस बाबत स्कूल में जानकारी ली, तो स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि छात्र क्लास लेकर निकल गया. इसके बाद परिजन पुरुषोत्तम के एक दोस्त के घर गए, जहां उनके बेटे की साइकिल थी, मगर उनका बेटा और उसका दोस्त घर पर नहीं था.
पूछताछ के दौरान दोस्त के परिजनों ने बताया कि दोनों कुछ सामान खरीदने के लिए गुमला गए हुए हैं. जिसके बाद पुरुषोत्तम के माता पिता ने उन लोगों से कहा कि जब वापस आ जाएगा तो उसे घर भेज देना. हालांकि देर शाम तक भी जब पुरुषोत्तम घर नहीं आया तो परिजन दोबारा बेटे के दोस्त के घर पहुंचे. इस बार दोस्त के परिवार वालों ने कहा कि अब तक तो वह घर चला गया होगा. छात्र के परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से पता किया है कि उनका बेटा पुरुषोत्तम अपने दोस्त के साथ 17 जुलाई को सिमडेगा गया. इसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस वालों को दी. मगर पुलिस भी आज तक उनके बेटे का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा पढ़ने में काफी तेज था. उन्होंने कहा कि उनके बेटे के लापता होने के बाद पुलिस अधिकारियों के पास जा जाकर थक चुके हैं. मगर अभी तक उनके बेटे को खोज निकालने में पुलिस ने कुछ भी नहीं किया है.
वहीं, इस मामले पर सदर थाना प्रभारी का कहना है कि पुरुषोत्तम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि दोनों दोस्त सिमडेगा गए थे. जिसके बाद शाम करीब 4 बजे दोनों वापस लौट आए थे. हालांकि पुरुषोत्तम अपने दोस्त से गुमला में कुछ काम होने की बात कहकर बस में ही बैठकर गुमला आ गया. इसके बाद से वो लापता है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.