झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla Crime News: गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो को किया गिरफ्तार, वाहन भी किया जब्त - गुमला की खबर

गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी मामले में स्कॉर्पियो सहित दो सौ से अधिक सिरप जब्त किया है. इसमें शामिल दो अपराधियों को भी धर दबोचा है.

Gumla Crime News
गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2023, 8:32 AM IST

गुमला: प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पुलिस ने सिसई रोड से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इसमें प्रयोग किए गए स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. गुमला पुलिस प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवकों के नाम अमजद और सोनू हैं. वो आजाद बस्ती के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें:Gumla Crime News: रिवॉल्वर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

पुलिस ने इनके पास से एक स्कॉर्पियों में लगभग दो सौ से अधिक प्रतिबंधित कफ सिरफ की बोतलें बरामद किए हैं. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. अमजद पूर्व में भी नशीली दवा के कारोबार मामले में जेल जा चुका है और कुछ महीने पहले ही जेल निकला था. निकलने के बाद फिर से नशीले दवाओं का कारोबार शुरू कर दिया. इधर गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा लेकर रांची से गुमला आ रहे हैं.

इसके बाद गुमला थाना पुलिस ने टीम का गठन कर सिसई रोड एरोड्रम के पास से स्कॉर्पियो का पीछा कर दोनों युवक को धर दबोचा. वहीं भागने के दौरान स्कॉर्पियो का अगला शीशा भी टूट गया. आरोपी सोनू नामक युवक को सिर में चोट लगी. बताया जा रहा है दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसके बाद सोमवार को जेल भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि गुमला में प्रतिबंधित कफ सिरप के मामले में पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. यहां इस तरह के मामले पहले भी मिलते रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी यहां के अपराधियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details