गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव के बाजारटांड में 16 जनवरी 2020 को गणेश साहू नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी रेखा देवी ने डुमरी थाने में लिखित आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र कर अपने पति गणेश साहू की हत्या करवाने का आरोप लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
गुमला हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, फरार हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव के बाजारटांड में गणेश साहू नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मामले में 5 नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने पांच में से दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं दो और फरार अपराधियों को भी पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में नक्सलियों का तांडव, वनरक्षी आवास को बम से उड़ाया, कार और बाइक को किया आग के हवाले
जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि 16 जनवरी 2020 को गणेश साहू की हत्या हुई थी. जिसके बाद इस मामले पर 5 लोगों पर हत्या का षड्यंत्र करने का आरोप लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें से दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो आरोपियों को एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक चार पहिया वाहन और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वह लंबे समय से दिल्ली में रहकर वहां से सुपारी देकर हत्या कराता थे. इसके साथ ही ये लोगों को धमकी भी दिया करता था, यहां तक की इन अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हो गए थे कि ये मीडिया कर्मियों को भी धमकी दिया करता थ. एसपी ने कहा कि लंबे समय से इन दोनों की तलाश थी. जब जानकारी मिली कि यह दोनों वापस दिल्ली से झारखंड आ रहे हैं उसके बाद जैसे ही यह गुमला बॉर्डर में प्रवेश की इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.