झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: शिकंजे में 2 माओवादी समर्थक, कमांडर बुद्धेश्वर उरांव को पहुंचाया था विस्फोटक - गुमला में पुलिस

गुमला पुलिस ने 2 माओवादी समर्थक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्तों ने अपने बयान में अपराध स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि वो माओवादी कमांडर बुद्धेश्वर उरांव को विस्फोटक सहित कई सामान पहुंचाने का काम किया करते थे. इन दोनों पर उग्रवादियों की मीटिंग में भाग लेने, गिरोह के लिए सामान पहुंचाना, वाहन उपलब्ध कराना और पुलिस गतिविधियों की जानकारी देने का भी आरोप है.

Police arrested 2 Naxalite supporters in gumla
पुलिस ने 2 नक्सली समर्थकों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 4:59 PM IST

गुमला: पुलिस ने 2 माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों समर्थकों ने माओवादियों को लेक्ट्रॉनिक वायर, एक आईडी केन बम, 2 डेटोनेटर और कुल 37 प्रकार के सामान मुहैया कराया. ये दोनों माओवादी कमांडर बुद्धेश्वर उरांव को विस्फोटक सहित कई सामान पहुंचाते थे.

ये भी पढ़ें-रांची: कोविड ड्यूटी में 40 से कम उम्र के पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, कई जवान हो चुके हैं संक्रमित

25 फरवरी 2021 को सर्च अभियान के दौरान रोरद में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान का पैर क्षतिग्रस्त हो गया था, जबकि पुलिस बल के साथ माओवादियों की मुठभेड़ भी हुई थी. आईईडी ब्लास्ट और पुलिस बल पर फायरिंग के आरोप में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के 40 सदस्य और समर्थकों पर कुरूमगर थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच में पुलिस दल का गठन कर कार्रवाई की गई. इसमें चंदगो निवासी 55 वर्षीय तारकेश्वर सिंह और पतगच्छा निवासी 60 वर्षीय रामजन्म महतो को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों ने कुबूला गुनाह

गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक जनार्दन के निर्देशानुसार गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ने बताया कि गुमला में बढ़ती नक्सली गतिविधि को देखते हुए सीआरपीएफ और जिला पुलिस की ओर से अभियान चलाकर गुमला के जंगली क्षेत्रों में छापेमारी लगातार की जा रही थी. इन अभियुक्तों ने अपने बयान में अपराध स्वीकार किया है. इसमें उन्होंने बताया कि वो माओवादी कमांडर बुद्धेश्वर उरांव को विस्फोटक सहित कई सामान पहुंचाने का काम किया करते थे. इन दोनों पर उग्रवादियों की मीटिंग में भाग लेने, गिरोह के लिए सामान पहुंचाना, वाहन उपलब्ध कराना और पुलिस गतिविधियों की जानकारी देने का भी आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details