झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: गुमला में पुलिस और नक्सली में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - Police and naxalite encounter

गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जोरी जंगल में मंगलवार की दोपहर पुलिस और भाकपा माओवादी के दस्ते के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हुई है.

Police and naxalite encounter in Gumla
नक्सली की मौत

By

Published : Mar 31, 2020, 7:52 PM IST

गुमला: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जोरी जंगल में मंगलवार की दोपहर पुलिस और भाकपा माओवादी के दस्ते के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का एक नक्सली सदस्य मारा गया है.

बताया जाता है कि जिस दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है वह दस्ता रविंद्र गंझू का था. गुमला जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जोरी जंगल में माओवादियों के दस्ता होने की सूचना पर छापेमारी की. इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत की टीम ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ, सोशल डिस्टेंसिंग की कर रहे थे अवहेलना

बता दें कि पिछले दो महीनों से गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिला के सीमा क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में भाकपा माओवादियों का एक बड़ा दस्ता होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. यही नहीं माओवादियों के दस्ते ने पिछले दो महीने में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार सीमा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए हुई थी. इसी अभियान के तहत मंगलवार को नक्सलियों के दस्ते और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details