झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में पीएम मोदी की चुनावी सभा, प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

झारखंड में दोबारा सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय स्तर के नेताओं की लगातार चुनावी सभा जगह-जगह हो रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमला में सभा कर रहे हैं. उन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं.

पीएम मोदी करेंगे गुमला में जनसभा

By

Published : Nov 25, 2019, 1:43 PM IST

गुमला:जिले के पुग्गु मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में पीएम मोदी तीन जिलों की 6 सीटों पर प्रभाव डालने की पूरी कोशिश करेंगे, जो गुमला जिला में गुमला, सिसई और बिशुनपुर का सीट है. इनमें गुमला और सिसई पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि बिशुनपुर सीट पर झामुमो के चमरा लिंडा का कब्जा है.

चमरा लिंडा इस बार भी झामुमो के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने गुमला विधायक शिवशंकर उरांव का टिकट काटकर मिसिर कुजूर को प्रत्याशी बनाया है. दूसरा जिला है लोहरदगा, इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है.

इसे भी पढ़ें:-गुमला में अर्जुन मुंडा ने किया चुनावी सभा को संबोधित, BJP प्रत्याशी को जीताने की अपील

वहीं, अगर बात करें सिमडेगा जिला की तो यहां दो सीटें हैं सिमडेगा और कोलेबिरा. सिमडेगा की विधायक विमला प्रधान का टिकट काटकर बीजेपी ने सदानंद बेसरा को प्रत्याशी बनाया है. कोलेबिरा सीट पर कांग्रेस के विक्सल कोंगाड़ी का कब्जा है. विक्सल के खिलाफ बीजेपी ने सुजान मुंडा को मैदान में उतारा है. यानी तीन जिलों की छह सीटों में तीन पर बीजेपी काबिज है, जबकि दो सीट पर कांग्रेस और एक पर झामुमो. इस बार बिशुनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने अशोक उरांव को प्रत्याशी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details