गुमला: आईटीडीए भवन सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने बताया सरकार द्वारा एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के लिए रियायती संस्थागत सभी तक सार्वभौमिक पहुंच की सुविधा प्रदान की जा सके. इसके तहत रियायती संस्थागत ऋण का लाभ उठाने के लिए किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की सुविधा दी जाएगी.
उपायुक्त ने बताया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत कृषि कार्य, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिए ऋण का वितरण किया जाना है. उन्होंने बताया कि गुमला जिला में कुल एक लाख 10 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के बीच 06-25 फरवरी तक जिला के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन कर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ऋण का वितरण किया जाएगा.