गुमला: सदर अस्पताल प्रबंधन कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड में है. वैसे मरीज जो कोरोना से पीड़ित हो उनके पहचान के लिए चिकित्सकों की अलग टीम बनाई गई है. कोरोना वायरस वैसे तो चीन से निकलकर आज कई देशों में फैल चुका है और इसके कई मरीज भारत में भी पाए गए हैं तो ऐसे में गुमलावासी भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट हो गए हैं.
कोरोना वायरस को लेकर लोग एक-दूसरे से हाथ मिलाने से बचते नजर आ रहे हैं ताकि वायरस के फैलाव से बचा जा सके. इसके साथ ही सूबे सरकार ने भी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक के माध्यम से बनाए जाने वाले दैनिक उपस्थिति को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. इसकी अधिसूचना सरकार ने आज ही जारी की है. सरकार ने अपने अधिसूचना में कहा है कि स्थगन काल तक सभी सरकारी कर्मियों के द्वारा पूर्व की व्यवस्था के तहत उपस्थिति पंजी में मैन्युअल उपस्थिति दर्ज किया जाए.