झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: गुमला सदर अस्पताल के चिकित्सकों को किया गया अलर्ट - कोरोना वायरस

गुमला सदर अस्पताल प्रबंधन कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड में है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि गुमला सदर अस्पताल में ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके लिए रांची रिम्स में एक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उनको तुरंत सूचित करना है और ऐसे केस को वहां पर रेफर करना है.

Physicians alerted about corona virus in gumla
गुमला सदर अस्पताल

By

Published : Mar 11, 2020, 9:27 PM IST

गुमला: सदर अस्पताल प्रबंधन कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड में है. वैसे मरीज जो कोरोना से पीड़ित हो उनके पहचान के लिए चिकित्सकों की अलग टीम बनाई गई है. कोरोना वायरस वैसे तो चीन से निकलकर आज कई देशों में फैल चुका है और इसके कई मरीज भारत में भी पाए गए हैं तो ऐसे में गुमलावासी भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट हो गए हैं.

देखिए पूरी खबर

कोरोना वायरस को लेकर लोग एक-दूसरे से हाथ मिलाने से बचते नजर आ रहे हैं ताकि वायरस के फैलाव से बचा जा सके. इसके साथ ही सूबे सरकार ने भी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक के माध्यम से बनाए जाने वाले दैनिक उपस्थिति को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. इसकी अधिसूचना सरकार ने आज ही जारी की है. सरकार ने अपने अधिसूचना में कहा है कि स्थगन काल तक सभी सरकारी कर्मियों के द्वारा पूर्व की व्यवस्था के तहत उपस्थिति पंजी में मैन्युअल उपस्थिति दर्ज किया जाए.

ये भी पढे़ं:रांचीः होली के हुड़दंग में 145 लोग पहुंचे RIMS, हो रहा है इलाज

इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि गुमला सदर अस्पताल में ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके लिए रांची रिम्स में एक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उनको तुरंत सूचित करना है और ऐसे केस को वहां पर रेफर करना है. उपाधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की पहचान उसके फिजिकल हिस्ट्री के जरिए पता किया जाता है. इसके साथ ही चिकित्सकों को वायरस के लक्षण पता है तो उसके आधार पर मरीजों की पहचान की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details