गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में दो लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 29 लाख से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. ऐसे में विश्व के विभिन्न देशों के साथ-साथ भारत में भी पिछले एक महीने से लॉकडाउन कर दी गई है. इस परिस्थिति में भी पुलिस अपनी जान पर हथेली पर हर जगह मुस्तैद है. जिसे देखते हुए कुछ लोगों ने उनके बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया.
सेनेटाइजर और मास्क वितरण
लोगों की सुरक्षा में खड़े पुलिस के जवानों को हर समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्हें सेनेटाइजर और मास्क के साथ-साथ कई तरह के उपकरणों की जरूरत पड़ती है. हालांकि, सरकार उन्हें सेनेटाइजर और मास्क के अलावा कुछ सामग्रियां उपलब्ध करा रही है, लेकिन इस वैश्विक महामारी में कुछ ऐसे भी समाजसेवी भी हैं जो पुलिस और प्रशासन की खुलकर मदद कर रहे हैं. इसी में शामिल है दक्षिण छोटानागपुर पेट्रोलियम एसोसिएशन. इस एसोसिएशन ने गुमला पुलिस को सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराने के लिए जिले के एसपी को 300 मास्क, 300 सेनेटाइजर और 50 फेस मास्क प्रदान किया है.