गुमलाः घाघरा थाना क्षेत्र के मकरा गांव में मटन खाने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 की हालत नाजुक है. बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी ने बुधवार को एक मृत बकरी का मीट खाया था. मृतकों में एक महिला और एक पुरूष शामिल हैं.
गुमलाः मीट खाने से 2 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक - sadar hospital gumla
11:44 July 11
मरी हुई बकरी का मांस खाने से बिगड़ी तबीयत
बकरी ने खाया था कीटनाशक
बुधवार को गांव के ही एक मकई के खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया था. इसी दौरान खेत में एक बकरी पहुंच गई. कीटनाशक से जहरीली हो चुकी घास को खाने से बकरी की खेत में ही मौत हो गई.
मृत बकरी खाने से बिगड़ी तबीयत
खेत में मरी बकरी को देख ग्रामीण उसे घर ले आए और उसका मांस पकाकर खा लिया. इसके बाद देर रात 7-8 लोगों को अचानक उल्टी-दस्त होने शुरू हो गए. तबीयत बिगड़ने पर जेठू उरांव की मौत हो गई. आननफानन में बाकी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इनमें से तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही एक महिला की भी मौत हो गई.
फूड प्वाइजनिंग से बीमार
सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया, हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि ये फूड प्वाइजनिंग का मामला है. वहीं मृत महिला के बेटे सुना उरांव ने बताया कि उनकी मां की अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई.