गुमला: जिले के तेलगांव पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके पहले ग्रामीण पुराने पुलिस मैदान पहुंचे थे और वहां अवैध रूप से शराब बेच रहे लोगों को शराब नहीं बेचने के लिए समझाया. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंच पुलिस ने शराब शराब को नष्ट कर दिया.
अवैध रूप से बेची जाती है शराब
बता दें कि तेलगांव से स्कूली छात्राएं रोजना पढ़ने के लिए जिला मुख्यालय जाती हैं. इसी बीच रास्ते में पड़ने वाले पुराने पुलिस लाइन के मैदान में सुबह से लेकर देर शाम तक अवैध रूप से शराब बेची जाती है. वहीं, शराब पीने के बाद मनचलों के द्वारा स्कूलों में पढ़ने के लिए आने-जाने वाली छात्राओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ की जाती है. इसको लेकर लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पुलिस से शिकायत की थी, साथ ही अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब पर पाबंदी लगाने के लिए गुहार भी लगाई थी.
छेड़छाड़ की घटना से लोग थे परेशान
ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह आए दिन यहां पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ की जाती थी उससे लोग काफी परेशान थे. लोगों ने बताया कि दो दिन पहले ही गांव की एक बच्ची के साथ यहां पर मनचलों के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी, जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर उस मनचले को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके साथ ही लोगों ने कहा कि उनलोगों ने कई बार छेड़छाड़ और शराब बेच रहे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन को मौखिक रूप से शिकायत किए थे.