गुमला: वैश्विक महामारी के इस दौर में लोग अपनी जान बचाने के लिए कई तरह के उपाय खोज रहे हैं. लोग अपनी इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए गरम पानी, काढ़ा, हल्दी-दूध पी रहे हैं. जबकि सरकार के द्वारा यह अपील की जा रही है कि लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. बेहद जरूरी काम है तभी घर से बाहर निकलें सरकार ने स्लोगन भी दिया है कि "घर पर रहें सुरक्षित रहें" लेकिन गुमला शहर में सरकार की इस अपील का कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है.
गुमला शहर में लोगों की भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि यहां कोरोना वायरस नाम की कोई महामारी ही नहीं है. लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं. इसमें कुछ ऐसे लोग हैं जो जरूरी काम से बाहर निकले होंगे, लेकिन अधिकांश लोग अब बेवजह भी घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि अब गुमला शहर में कोरोना काल के इस दौर में लोगों के वाहनों के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. ऐसा नजारा आए दिन शहर में दिखाई देता है.
कोरोना काल में भी सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान, लोगों को पैदल चलने में हो रही परेशानी - गुमला में सड़क जाम से लोग परेशान
गुमला में वैश्विक महामारी के इस दौर में लोग अपनी जान बचाने के लिए कई तरह के उपाय ढुढ़ रहे हैं. प्रशासन भी लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है. जबकि गुमला में लोग सड़कों पर घुमते नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि जाम की स्थिति बनी हुई है, लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-थाली-कटोरा क साथ 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट' के दुकानदारों का प्रदर्शन, मार्केट खोलने की मांग
आज भी शहर के जशपुर रोड में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके कारण सड़क में वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सड़क में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. जाम के कारण लोगों को जब परेशानी होने लगी तो आपसी सहयोग से ही लोगों ने धीरे-धीरे कर सड़क जाम की समस्या से निकले. लेकिन इस समस्या का निराकरण करने के जिला प्रशासन कोई पहल करते हुए नजर नहीं आ रहा है.