झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल, घर में पानी घुसने से लोग परेशान - People are suffering due to rain

पिछले 24 घंटे से शहर में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का पानी कई कॉलोनियों के लिए आफत बन गया है. लगातार हो रही बारिश की की वजह से बाइपास रोड समेत शहर के कई मोहल्लों की दुकानों में पानी घुस गया है.

प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Aug 30, 2019, 12:39 PM IST

गुमला: लगातार हो रही बारिश से राहे प्रखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बरसात का पानी कई घरों में घुस गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परेशानी झेल रहे लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और कई घंटों तक एनएच 143 को जाम कर रखा.

देखें पूरी खबर

विभागीय अधिकारियों ने नही ली मामले की सुध
नगर परिषद क्षेत्र के हरिओम कॉलोनी में बरसात का पानी घरों में घुस जाने से परेशान कॉलोनी वासियों ने विरोध करते हुए बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के पास एनएच 143 को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की वजह से स्कूल की बसें और मालवाहक ट्रकों की लंबी लाइन लग गई. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले कई वर्षों से विभागीय अधिकारियों को बरसात के पानी से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया है, बावजूद इसके उन्होंने इसपर कोई सुध नहीं ली जिसके कारण उन्हें सड़क जाम करना पड़ा.

ये भी पढ़े: धनबाद: मोदी सरकार की FDI नीति का विरोध, कोलकर्मियों का आंदोलन

12 वर्षों से आश्वासन ही मिला है
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से इसका स्थाई निराकरण करने के लिए कहा गया है, लेकिन 12 वर्षों से सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है. लोगों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी और बरसाती पानी से निजात दिलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details