गुमला: लगातार हो रही बारिश से राहे प्रखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बरसात का पानी कई घरों में घुस गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परेशानी झेल रहे लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और कई घंटों तक एनएच 143 को जाम कर रखा.
विभागीय अधिकारियों ने नही ली मामले की सुध
नगर परिषद क्षेत्र के हरिओम कॉलोनी में बरसात का पानी घरों में घुस जाने से परेशान कॉलोनी वासियों ने विरोध करते हुए बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के पास एनएच 143 को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की वजह से स्कूल की बसें और मालवाहक ट्रकों की लंबी लाइन लग गई. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले कई वर्षों से विभागीय अधिकारियों को बरसात के पानी से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया है, बावजूद इसके उन्होंने इसपर कोई सुध नहीं ली जिसके कारण उन्हें सड़क जाम करना पड़ा.