झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में पारा शिक्षक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस - भड़गांव बाजार

गुमला में पारा शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पारा शिक्षक साप्ताहित बाजार आये थे और बाजार से लौट रहे थे. इसी दौरान गोली मारकर दोनों अपराधी फरार हो गये.

Para teacher shot dead in Gumla
गुमला में पारा शिक्षक की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 16, 2022, 10:02 PM IST

गुमलाः भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव बाजार टांड के समीप अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की शाम पारा शिक्षक राजेंद्र लोहरा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल पारा शिक्षक को आनन फानन में सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचा. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःगुमला में दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर की गई हत्या



मिली जानकारी के अनुसार पारा शिक्षक साप्ताहिक बाजार खरीदारी करने पहुंचे थे. बाजार से सामान खरीद कर लौट रहे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से दो अपराधी पहुंचे और सीने में सटा के गोली मारी. इसके बाद दोनों अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो माह से अपराधी रंगदारी मांग कर रहे थे. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसकी शिकायत भी राजेंद्र लोहरा ने भरनो थाने में की. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुमला-रांची सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि, थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी दल बल के साथ जाम हटाने का प्रयास करते दिखे. भरना थाने के एसआई ने बताया कि पारा शिक्षक के परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details