झारखंड

jharkhand

गुमला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 714 मामलों का हुआ निष्पादन

By

Published : Jul 13, 2019, 7:51 PM IST

गुमला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 6 बेचों का गठन कर 714 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान लगभग ढाई करोड़ रुपए राजस्व वसूले गए.

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

गुमला: व्यवहार न्यायालय में डालसा एवं झालसा द्वारा संचालित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में किया गया. जिसमें कुल 714 मामलों का निष्पादन हुआ. इस दौरान 2 करोड़ 26 लाख 13 हजार 914 रुपए राजस्व की वसूली की गई.

देखें पूरी खबर

जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल 6 बेंच का गठन किया गया था. जिसमें बैंक और बिजली से संबंधित मामलों के लिए अलग-अलग पीठों का गठन किया गया था. जबकि न्यायालय में लंबित मामलों, बैंक लोन संबंधित मामले, इन्श्योरेंस, बिजली विभाग, भूमि अधिग्रहण, वन संबंधित मामले, राजस्व मामले का निष्पादन विभिन्न बेंचों द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने UNDP की रिपोर्ट पर सरकार को दी बधाई, कहा- मनमोहन सरकार के काम का देश को मिला है फायदा

वहीं, दुर्घटना के पांच मामलों में मृतक के परिजनों को 20 लाख 95 हजार रुपए मुआवजा चेक के माध्यम से प्रदान किया गया. कुटुंब न्यायालय में चल रहे पारिवारिक विवादों के 7 मामलों का निष्पादन हुआ. जहां वर्षों से बिछड़े दंपती को सुलह कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details