गुमला:बकरी चराने जंगल में गए एक ग्रामीण की आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई. घटना बिशनपुर थाना क्षेत्र के जुड़वानी गांव में सेरेंगदाग पहाड़ पर हुई. ग्रामीण का नाम बुधेश्वर नगेसिया बताया जा रहा है. गुमला एसपी ने घटना की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें:सावधान! यहां हर कदम पर है बमों का जाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड की बारी
एसपी ने बताया कि ग्रामीण सेरेंगदाग पहाड़ पर बकरी चराने गया था. यहां ग्रामीण नक्सलियों की तरफ से लगाए गए IED की चपेट में आ गया. IED ब्लास्ट होने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. वरीय अधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
लगातार हो रही लैंड माइंस विस्फोट की घटना
बीते 14 जुलाई को मरवा जंगल में लैंड माइंस विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र में घटी थी. 13 जुलाई को कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल में नक्सलियों के द्वारा लगाये गए लैंडमाइंस विस्फोट में कोबरा बटालियन 203 का एक जवान घायल हो गया था और एक डॉग हैंडलर की मौत हो गई थी.
घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करते जवान. नक्सलियों ने जंगल में बिछा रखा है IED
नक्सली अपनी सुरक्षा के लिए जंगलों में लैंड माइंस बिछा रखे हैं. लैंड माइंस की चपेट में पुलिस और ग्रामीण आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में लोहरदगा और गुमला के जंगलों में IED विस्फोट की 6 से अधिक घटनाएं हुई है. इसमें एक जवान और तीन ग्रामीण की मौत हो गई जबकि दो जवान और एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पिछले महीने पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी. सुरक्षा बलों ने 15 लाख के इनामी नक्सली बुधेश्वर उरांव को मुठभेड़ में मार गिराया था.