गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस गुमला पुलिस के लिए कहर बरपा रही है. इस महामारी ने जिले के 25 से अधिक जवानों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसमें एसआई और एएसआई स्तर के पदाधिकारी भी शामिल है. जबकि इस वायरस ने अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान ) के वाहन चालक (पुलिस जवान) को रांची रिम्स में इलाज के दौरान 28 जुलाई की रात को मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मृत जवान का अंतिम संस्कार रांची के मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह में कराया जाएगा.
24 नए कोरोना पॉजिटिव केस
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गुमला के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 29 जुलाई की देर रात में कुल 24 नए कोरोना वायरस के मामले मिले हैं, जिसमें जिला मुख्यालय के डीएसपी रोड से एक, लक्ष्मण नगर गुमला से तीन, चांदनी चौक से दो और चांडाली स्थित पुलिस लाइन में तैनात 18 जवानों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है.
कोरोना एक्टिव केस की संख्या
वहीं, जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 289 मामले हो गए हैं. इसमें 135 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से वापस घर लौट गए हैं. वर्तमान में कोरोना वायरस के 154 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 151 मरीजों का इलाज गुमला के कोविड सेंटर/कोविड अस्पताल में चल रहा है. जबकि 3 मरीजों को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.