झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल - गुमला में सड़क हादसा

गुमला में मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस ने मृतक रजन नायक के शव को कब्जे में ले लिया है.

one people died in road accident in gumla
जांच करती पुलिस

By

Published : Apr 14, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:10 PM IST

गुमला: जिले के बसिया प्रखंड अंतर्गत तुकई गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन की कमी, केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार: धीरज साहू

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार मुरकुंडा निवासी 55 वर्षीय रजन नायक अपने पुत्र 35 वर्षीय राधे नायक के साथ मोटरसाइकिल से कुम्हारी साप्ताहिक बाजार से अपने घर लौट रहे थें. तभी तुकई गांव के पास स्थित पुलिया के पास पैदल जा रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग बहुरा तुरी को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में रजन नायक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राधे नायक और बहुरा तुरी गंभीर रूप से घायल हो गए.


इसी दौरान क्षेत्र भ्रमण पर निकले बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल बुजुर्ग बहुरा तुरी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.


घायल राधे नायक ने बताया कि वह खस्सी बेचने कुम्हारी बाजार आया था. जबकि उसके पिता ईमली का पैसा लेने कुम्हारी आए थे. आते समय दोनों अलग-अलग आए लेकिन जाते वक्त दोनों एक ही मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. तभी तुकई गांव के पास बुजुर्ग को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस ने मृतक रजन नायक के शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details