गुमला: जिले के सिसई प्रखंड मुख्यालय में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल है. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना मंगलवार देर रात की है , हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस के अधिकारी नहीं कर रहे हैं.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस अधिकारी, आइजी नवीन कुमार सिंह, डीआइजी एवी होमकर सिसई थाना में कैंप किए हुए हैं. इसके साथ ही रांची, लोहरदगा और सिमडेगा जिला से भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सिसई में की गई है.