गुमला: जिला के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरबुल गांव निवासी 40 वर्षीय मंकुंद सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के बड़े भाई रंथु सिंह ने बताया कि गांव के पास स्थित तालाब में मंकुंद नहाने गया था, काफी देर होने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, इसी दौरान तालाब के मेड़ किनारे उसका कपड़ा मिला, कपड़ा देख कर मुकुंद के तालाब में डूबने की आशंका हुई, जिसके बाद तालाब में घुसकर शव की तलाश शुरू की गई, तालाब अधिक गहरा होने के कारण शव को नहीं खोजा जा सका, जिसके बाद तालाब में झागर लगाया गया, कई घंटों बाद शव को तालाब से निकाला गया.