झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव - Mankund Singh died due to drowning in pond

गुमला के तुरबुल गांव में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

One man died due to drowning in pond in gumla
डूबने से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Jan 11, 2021, 8:15 PM IST

गुमला: जिला के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरबुल गांव निवासी 40 वर्षीय मंकुंद सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



मृतक के बड़े भाई रंथु सिंह ने बताया कि गांव के पास स्थित तालाब में मंकुंद नहाने गया था, काफी देर होने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, इसी दौरान तालाब के मेड़ किनारे उसका कपड़ा मिला, कपड़ा देख कर मुकुंद के तालाब में डूबने की आशंका हुई, जिसके बाद तालाब में घुसकर शव की तलाश शुरू की गई, तालाब अधिक गहरा होने के कारण शव को नहीं खोजा जा सका, जिसके बाद तालाब में झागर लगाया गया, कई घंटों बाद शव को तालाब से निकाला गया.

इसे भी पढ़ें: गुमला: सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

मृतक के तीन बच्चे

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं कामडारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details