झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, नशे की हालत में चला रहे थे बाइक - गुमला में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र के एकम्बा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार साकेत बखला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक केविन टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए.

one killed in road accident in gumla
सड़क दुर्घटना में एक की मौत

By

Published : Apr 6, 2021, 3:10 PM IST

गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के एकम्बा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार साकेत बखला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक केविन टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया. दोनों टाटी गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद में PDS का चावल लोड वाहन जब्त, पुलिस ने वाहन चालक समेत दो को दबोचा

नशे में थे दोनों बाइक सवार

घायल केविन टोप्पो ने बताया कि वे लोग टाटी से डूमरडाड कुछ काम से अपने दोस्त के पास जा रहे थे. मोटरसाइकल तेज रफ्तार में थी वे नशे में भी थे. इसी कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर गए. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से घायल को डुमरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. वहीं तत्काल घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details