झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: पोलिंग बूथ पर पुलिस की फायरिंग में 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर - सिसई पोलिंग बूथ पर फायरिंग

सिसई विधानसभा क्षेत्र के बभनी गांव स्थित 36 नंबर बूथ पर आम लोगों और सुरक्षाबलों के साथ मामूली विवाद इतना गहरा गया कि फायरिंग की नौबत आ गई. इस गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है.

Jharkhand assembly election 2019, firing in Sisai polling booth, firing in Gumla, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, सिसई पोलिंग बूथ पर फायरिंग, गुमला में फायरिंग
आक्रोशित ग्रामीण

By

Published : Dec 7, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:56 AM IST

गुमला: जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बभनी गांव स्थित 36 नंबर बूथ पर आम लोगों और सुरक्षाबलों के साथ मामूली विवाद इतना गहरा गया कि फायरिंग की नौबत आ गई. पुलिस की फायरिंग में 25 साल के जिलानी अंसारी नाम के शख्स की मौत हो गई. जबकि तबरेज अंसारी और अशफाक अंसारी नाम का युवक घायल है. दोनों युवकों के पैर और बांह में गोली लगी है.

देखें पूरी खबर

एक की मौत, 2 घायल
बता दें कि गोली जैसे ही चली आसपास मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव करने लगे. भगदड़ के दौरान सिसई के थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी भी घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही गुमला जिले के एसपी अंजनी कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे और हालात पर काबू पाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-LIVE Updates: सीएम रघुवर दास ने सपरिवार किया मतदान, 11 बजे तक 25.49 फीसद हुए मतदान

मतदान बाधित
इस दौरान उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की. एसपी ने लोगों से कहा कि पूरे मामले की जांच होगी. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा की फायरिंग में मारे गए शख्स के परिवार को मुआवजा और घायलों को भी मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल हालात को देखते हुए सभी मतदानकर्मियों को बूथ से सुरक्षित निकाल लिया गया है.

आक्रोशित हुई भीड़
आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप है कि बूथ पर तैनात एक जवान बेवजह लोगों को परेशान कर रहे थे. इसी की वजह से विवाद बढ़ गया. जबकि पुलिस की तरफ से बताया गया है कि कुछ युवक लाइन में लगने के बजाय सीधे वोट डालने पर उतारू थे. जब युवकों को पुलिस ने रोका तो उनमें से एक युवक ने पुलिसवाले पर तमाचा जड़ दिया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पूर्वी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने डाला वोट

'हर हाल में कानूनी कार्रवाई की जाएगी'
इसी के बाद हालात बेकाबू हो गए. हालात बिगड़ता देख एक पुलिसकर्मी ने एक युवक के पैर में पहले फायरिंग की. जब भीड़ आक्रोशित हो गई तो पुलिस ने हवाई फायरिंग की. जब पथराव होना शुरू हुआ तब बचाव में पुलिसवाले ने फायरिंग की जिसमें एक शख्स की जान चली गई. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि पूरे मामले की जांच होगी और अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ हर हाल में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दिनेश उरांव और जिग्गा सुसारन होरो के बीच मुकाबला
बता दें कि सिसई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी दिनेश उरांव हैं जो 2014 का चुनाव जीते थे और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष बने थे. उनका मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जिग्गा सुसारन होरो से है. 2014 में दिनेश उरांव ने जिग्गा को 2, 593 बोर्ड के अंतर से हराया था.

Last Updated : Dec 7, 2019, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details