गुमलाः जिले में रफ्तार ने एक शख्स की जान ले ली, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना पालकोट रोड पेट्रोल पंप के पास घटी. ग्रामीणों गाड़ी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Road Accident in Gumla: अलग-अलग सड़क हादसे में बच्ची सहित दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
पेट्रोल पंप के पास हादसाःमिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पालकोट रोड स्थित साहू पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक को धक्का मार दिया. बाइक चालक गिर गया. जिसे देखकर बोलेरो चालक ने भागने के लिए वाहन की रफ्तार बढ़ा दी. भागने की कोशिश में उसने आगे एक टीवीएस मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया. टीवीएस मोपेड बोलेरो के नीचे फंस गया और मोपेड चालक रामचंद्र नाग बेहोश हो गया.
चालक की पिटाईःस्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सक ने रामचन्द्र नाग को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक बंगरु निवासी कार्तिक खड़िया और समीर खड़िया घायल हो गए हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई. इधर स्थानीय लोगों ने बोलेरो चालक की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बोलेराे चालक का भी सदर अस्पताल में इलाज कराया और थाना ले गई.
बोलेरो चालक रिटायर्ड सीआरपीएफ का जवानः मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो चालक सीआरपीएफ का रिटायर्ड जवान है और कामडारा थाना क्षेत्र के सालेगुटू का रहने वाला है. अपने नए बोलेरो में पत्नी के साथ घर का सामान खरीदने के लिए गुमला आ रहा था. दुर्घटना ग्रस्त सभी वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गुमला में सड़क दुर्घटना रुकने का नहीं ले रहा है नाम.