गुमला: जिले के कामडारा थाना अंतर्गत बाकूटोली-कुरकुरा पथ पर पाहन टोली मोड़ के समीप शराब के नशे में धुत बाइक सवार युवक सामने से आ रहे ट्रेक्टर की चपेट मे आ गया. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
दो गंभीर
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को कामडारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय अलेक्जेंडर सुरीन के रूप में हुई हैं. जबकि घायलों में सूर्या सुरीन और अनुज बरला शामिल हैं. सभी जिले के कुरकुरा थाना क्षेत्र के ईचागुटू करंज टोली निवासी है.