गुमला: जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के लमदोइन में एक यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
बिहार जा रही थी बस
वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि ओडिशा के राउरकेला से गुप्ता नाम की एक यात्री बस बिहार राज्य के गया जिले जा रही थी.