गुमला: सामाजिक संस्था मिशन बदलाव के बैनर तले गुमला के बुद्धिजीवियों और प्रबुद्धजनों ने शहर में व्याप्त जनमुद्दों को लेकर शहर के पटेल चौक में एक दिवसीय भूख हड़ताल किया. इस भूख हड़ताल में सबसे ज्वलंत मुद्दा शहर के बीचों बीच पटेल चौक के पास पिछले 6 महीने से अधिक समय से नाली का गंदा पानी बीच सड़क पर बहना है.
एक दिवसीय भूख हड़ताल
बता दें कि इस समस्या को लेकर गुमला के आम नागरिक कई बार आंदोलन कर चुके हैं. मगर जिला प्रशासन के कानों तक आवाज नहीं पहुंच रही है. एक दिन पूर्व ही चैंबर ऑफ कॉमर्स गुमला ने इसी स्थान पर कागज के नाव चलाए थे और धान के बिचड़े भी रोपे थे. यही नहीं सांकेतिक रूप से चैंबर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस स्थान पर मछलियां भी मारी थी. इसके बावजूद जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.