झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में दर्दनाक सड़क हादसे में ASI की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल - एएसआई हरीस प्रसाद की मौत

गुमला के घाघरा-बिशुनपुर मार्ग पर पोड़ी सरना के पास शनिवार को पुलिस वाहन बोलेरो और बस की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में एक एएसआई हरीश प्रसाद की मौत हो गई.

One ASI killed in road accident gumla
घाघरा-बिशुनपुर पथ

By

Published : Mar 21, 2020, 7:27 PM IST

गुमला: जिले के घाघरा-बिशुनपुर मार्ग पर पोड़ी सरना के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार पुलिस वाहन बोलेरो और बस की सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में एक एएसआई हरीश प्रसाद की मौत हो गई, जबकि आईआरबी के तीन जवान, हवलदार धर्मेंद्र सिंह, जवान चंद हेंब्रम, दीनबंधु महतो और बोलेरो चालक तरसीयूस केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखिए पूरी खबर

बताया जा रहा है कि महुआडांड़ से बैंक एस्कॉर्ट में जा रही बोलेरो और बस में घाघरा के पोड़ी सरना के पास टक्कर हो गई. बस सिमडेगा जिला के पुलिस जवानों को लेने के लिए नेतरहाट जा रही थी, जहां पुलिस के जवान प्रशिक्षण लेने गए हुए थे. घायलों को तत्काल घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रांची स्थित निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details