झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में वृद्धा की तेज धारदार हथियार से हत्या, नए मकान को बनाने का विवाद - सांवरिया गांव गुमला केस

गुमला के एक गांव में जमीन के विवाद को लेकर हत्या कर दी गई. वारदात का आरोप गांव के ही लोगों पर है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Old woman murder in Gumla with sharp edged weapon in land dispute
वृद्धा की हत्या के बाद गांव का हाल

By

Published : Aug 3, 2022, 3:31 PM IST

गुमला:जमीन विवाद में सांवरिया गांव में वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, वृद्धा की हत्या के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-बिहार के मधेपुरा में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भून डाला


गुमला सदर प्रखंड के बसुवा पंचायत स्थित सांवरिया की रहने वाली लगभग 65 वर्षीय वृद्धा डुबकी उड़ाइन बीते दिन घर से बाहर लकड़ी लाने के लिए गई थी. आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही बुदु उरांव और उसके दो पुत्रों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. बताया जाता है कि दोनों के बीच गांव की ही लगभग 3 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा था.

चार महीने पूर्व से मामला कोर्ट में भी चल रहा है, जिसका जजमेंट आने वाला था. बताया जा रहा है कि डुबकी पुराने कच्चे मकान की जगह पर नया पक्का मकान बना रही थी, इसको लेकर विवाद था. इधर, सूचना पर बुधवार को पुलिस गांव पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details