गुमला: जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के तेलगांव गांव में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला सोमारी देवी उर्फ गांगी की कथित रूप से आर्थिक तंगी के कारण मौत हो गई. लोगों ने बताया कि वृद्ध महिला के घर पर कोई कमाने वाला व्यक्ति नहीं था. महिला गांव में दूसरों के खेतों में काम करती थी जिससे उसका घर चलता था. महिला की मौत के बाद गांववालों ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया.
घर में कमाने वाला नहीं था कोई व्यक्ति
गांववालों ने बताया कि वृद्ध महिला के घर पर कोई कमाने वाला पुरुष नहीं था. महिला के साथ उसकी बेटी और बेटी के तीन बच्चे रहते हैं. महिला ही दूसरों के खेतों में काम करती थी, उससे जो पैसा आता था उसी से घर चलता था.
ये भी पढ़ें-डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को जान से मारने की धमकी
दूसरों के खेतों में काम कर चलाती थी घर
शुरुआत में वृद्ध महिला की मौत की वजह भूख से मौत बताई जा रही थी. यही वजह थी कि महिला की मौत के बाद प्रखंड प्रशासन गांव पहुंचा और मामले की जांच की. प्रखंड के अधिकारियों ने बताया कि महिला की भूख से मौत होने की बात कही जा रही थी. जिसे लेकर प्रशासन ने गांव जाकर जांच की जिसमें पता चला कि महिला घर की इकलौती कमाने वाली थी. वह दूसरों के खेतों में काम कर अपना घर चलाती थी.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस का बीजेपी पर वार, कहा- चुनाव में बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी
'आर्थिक तंगी मौत का कारण हो सकता है'
वहीं, रात में वह खाना खाकर सोई हुई थी. सुबह में उसकी तबीयत खराब हुई और जिसके बाद उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि महिला को वृद्धा पेंशन भी सरकार की ओर से दी जा रही थी. हालांकि उस महिला के पास जो राशन कार्ड था वह सफेद राशन कार्ड है जिसमें अनाज नहीं दिया जाता है. अधिकारी ने कहा कि महिला की मौत भूख से नहीं हुई है. यह कह सकते हैं कि आर्थिक तंगी मौत का कारण हो सकता है.