गुमलाःगुमला जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के तेलगांव कुंबटोली में एक बजुर्ग की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई (Murder In Gumla) है. मृतक की पहचान 75 वर्षीय अंथोनी बाखला के रूप में की गई है. गांव के खेत में शव पड़ा देख कर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव को खेत से बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
Murder In Gumla: गुमला के सदर थाना इलाके में पत्थर से कुचलकर वृद्ध की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - गुमला में वृद्ध की हत्या
गुमला के सदर थाना क्षेत्र के तेलगांव कुंबटोली में एक बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी (Old Man Killed By Crushing With Stone In Gumla) गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.
मंगलवार से गायब था अंथोनी बाखलाःवहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को गांव में ही एक घर में खाना खाने के बाद से अंथोनी बाखला गायब था. जिसके बाद उसका शव गांव के ही एक खेत में शुक्रवार को देखा गया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद एसआई प्रेम सागर ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया. जहां पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
अंथोनी बाखला का किसी से नहीं हुआ था विवादः वहीं पत्थर से कुचल कर हत्या करने के मामले में पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस को इस संदर्भ में कुछ अहम सुराग भी हासिल हुए हैं. वहीं परिजनों के पुलिस की पूछताछ में बताया कि अंथोनी बाखला का किसी से किसी तरह की कोई लड़ाई या विवाद नहीं था. इस कारण उन्होंने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.