झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में बुजुर्ग की अगवा कर हत्या, झंगुर गुट ने वारदात को दिया अंजाम - गुमला में हत्या की घटनाएं

गुमला के लोंगा महुआ टोली गांव में बुजुर्ग को अगवा कर हत्या कर दी (old man kidnap and murder in Gumla) गई. हत्या के पीछे जमीन विवाद को वजह बताया जा रहा है.

old man kidnap and murder in Gumla
गुमला में बुजुर्ग को अगवा कर हत्या

By

Published : Sep 23, 2022, 7:07 PM IST

गुमला:जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के लोंगा महुआ टोली गांव से गुरुवार देर रात झंगुर गुट के लगभग छह अपराधियों ने गांव के 60 वर्षीय मंगलेश्वर भगत का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी (Old man kidnap and murder in Gumla). अपराधियों ने बुजुर्ग का गला रेत दिया था.

ये भी पढ़ें-राज्य में बढ़ रहे महिलाओं से जुड़े वारदात, झारखंड महिला आयोग बेपरवाह!


जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 12 बजे छह अपराधी लोंगा महुआ टोली गांव पहुंचे. यहां से गांव के 60 वर्षीय मंगलेश्वर भगत के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया. मंगलेश्वर भगत घर से बाहर निकले तो आरोपियों ने अगवा कर लिया. इसके बाद अपराधी उसे रात में ही लोंगा पुल के समीप ले गए. जहां वृद्ध का टांगी से गला रेत दिया. निर्मम हत्या में बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था.


घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह, गुमला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब, अभियान एसपी गुमला, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह, घाघरा थाना प्रभारी, बिशुनपुर थाने के एसआई घनश्याम रवि अंकुर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने यहां से शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. यहां से शव का पोस्टमार्टम कराकर शाम को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पत्नी मीना देवी ने छह अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.


मृतक के परिजन ममता कुमारी और कार्तिक उरांव ने पुलिस को बताया कि झंगुर गिरोह के सुप्रीमो रामदेव के दास्ते ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं दबी जुबान ग्रामीणों का कहना है मर्डर के पीछे भूमि विवाद हौ. इधर इस संबंध में बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना आपसी रंजिश के कारण हुई प्रतीत होती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details