झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में जंगली हाथी ने वृद्ध को पटक पटक कर मार डाला, घटना की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी - Gumla News

गुमला के बोड़ो गांव में शनिवार को जंगली हाथी ने 60 वर्षीय वृद्ध गंदुर उरांव को पटक-पटक कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही वनपाल के साथ साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वनपाल से पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी और शेष मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

wild-elephant-killed-old-man-in-gumla
गुमला में जंगली हाथी ने वृद्ध को पटक पटक कर मार डाला

By

Published : Aug 28, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:58 AM IST

गुमलाः जिले के भरनो थाना क्षेत्र के बोड़ो गांव में शनिवार को जंगली हाथी ने एक 60 वर्षीय वृद्ध गंदुर उरांव को पटक पटक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि अल सुबह पांच बजे वृद्ध शौच के लिए घर से निकला था. इसी दौरान रास्ते में वृद्ध को मार डाला. स्थानीय लोगों ने हाथी को खदेड़कर पंडरानी होते हुए समसेरा के जंगल में जब तक भगाया, तब तक देर हो चुकी था.

यह भी पढ़ेंःयुवक को मारकर शव को सूढ़ में लपेटकर घूमने लगा हाथी

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. गंदुर के पुत्र बिरसा उरांव ने बताया के उसके पिता सुबह शौच के लिए निकले थे, तभी जंगली हाथी गांव के करीब से गुजर रहा था. उसने बताया कि मेरे पिता की नजर हाथी पर नहीं पड़ी और दोनों आमने सामने हो गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. बिरसा ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.


चार लाख मिलेगा मुआवजा

सूचना मिलते ही वनपाल एंथोनी लकड़ा और कर्मी घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपए सहायता राशि दी. वनपाल एंथोनी लकड़ा ने कहा कि पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. इसमें 25 हजार दे दिया गया है और शेष 3.75 लाख रुपये कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही भरनो थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजन को शव सौंप दिया.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details