गुमलाः जिले के भरनो थाना क्षेत्र के बोड़ो गांव में शनिवार को जंगली हाथी ने एक 60 वर्षीय वृद्ध गंदुर उरांव को पटक पटक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि अल सुबह पांच बजे वृद्ध शौच के लिए घर से निकला था. इसी दौरान रास्ते में वृद्ध को मार डाला. स्थानीय लोगों ने हाथी को खदेड़कर पंडरानी होते हुए समसेरा के जंगल में जब तक भगाया, तब तक देर हो चुकी था.
यह भी पढ़ेंःयुवक को मारकर शव को सूढ़ में लपेटकर घूमने लगा हाथी
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. गंदुर के पुत्र बिरसा उरांव ने बताया के उसके पिता सुबह शौच के लिए निकले थे, तभी जंगली हाथी गांव के करीब से गुजर रहा था. उसने बताया कि मेरे पिता की नजर हाथी पर नहीं पड़ी और दोनों आमने सामने हो गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. बिरसा ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.