झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में जंगली हाथी के हमले से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों में दहशत - Gumla news

गुमला में जंगली हाथी (Wild elephant in Gumla) के हमले से वृद्ध की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सतपारा घटा में 75 वर्षीय सितवा गोल शौच के लिए जा रहे थे. इसी दौरान घटना घटी है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत हैं.

Wild elephant in Gumla
गुमला में जंगली हाथी के हमले से वृद्ध की मौत

By

Published : Jan 11, 2023, 10:07 AM IST

गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के सतपारा घटा में बुधवार की अहले सुबह जंगली हाथी (Wild elephant in Gumla) की चपेट में एक वृद्ध आ गया. हाथी के हमले से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना और वन विभाग के अधिकारियों की दी. लेकिन घटनास्थल पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. इससे ग्रामीणों में दहशत के साथ साथ गुस्सा हैं.

यह भी पढ़ेंःसरायकेला में जंगली हाथी ने बच्चे को कुचलकर मारा, ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों ने बताया है कि बुधवार की सुबह को सितवा गोप शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जंगली हाथी पहुंचा और खदेड़ कर सितवा को कुचल दिया. इससे सितवा गोप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. उन्होंने बताया कि अब भी हाथियों के झुंड पूरे इलाके में घूम रहा है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की दी है. लेकिन वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं.

बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के रास्ते से गुमला में 20 से 25 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड गुमला के जंगल में प्रवेश किया. इस हाथियों के झुंड लगातार रिहायशी इलाके में आकर उत्पात मचा रहा है. 2 दिनों पहले घाघरा प्रखंड में एक दर्जन से अधिक मकानों को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही चैनपुर और भरनो प्रखंड में भी दर्जनों घर पर हमला करने के साथ साथ घर में रखे अनाज को बर्बाद कर दिया. स्थिति यह है कि ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की अनदेखी के कारण हाथियों के झुंड को सुरक्षित जोन में भेजा नहीं गया है और नहीं ग्रामीणों को सुरक्षित करने का इंतजाम किया गया. वन कर्मियों ने बताया कि जिले के तीन चार जगहों पर जंगली हाथी पहुंचा है. इस स्थिति में ग्रामीणों को सचेत करने की जरूरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details