झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में नक्सली संगठन जेजेएमपी के पूर्व सदस्य ने चिपकाया पोस्टर, किया पंचायत चुनाव बहिष्कर का ऐलान

गुमला में नक्सली संगठन जेजेएमपी ने कई जगहों पर पोस्टर चिपका कर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. पोस्टर की सूचना मिलते ही घाघरा थाने (Ghagra Police Station) की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

By

Published : May 11, 2022, 9:43 PM IST

Naxalite organization JJMP
गुमला में नक्सली संगठन जेजेएमपी के पूर्व सदस्य ने चिपकाया पोस्टर

गुमलाः घाघरा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में जेजेएमपी के पूर्व सदस्य अशोक उरांव और उनके सहयोगी बिजय उरांव, नारायण उरांव और जागेश्वर उरांव ने पोस्टर चिपकाया है और पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. यह पोस्टर एक दो जहगों पर नहीं, बल्कि कई जगहों पर चिपकाये गये हैं.

यह भी पढ़ेंःगुमला में पंचायत चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अधिकारियों ने की अफवाहों से दूर रहने की अपील

पोस्टर पोस्टर हस्तलिखित है, जिसपर पंचायत चुनाव 2022 का बहिष्कार, जनादेश नहीं बंधारण ग्राम सभा सर्वोपरि है. न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका का शक्ति हमारे हाथ में चाहिए आदि लिखा है. निवेदक के रूप में पूर्व जेजेएमपी सदस्य अशोक उरांव का नाम अंकित है. इसके साथ ही अशोक उरांव का 8825262463 और 9939149393 के साथ साथ बिजय उरांव का मोबाइल नंबर 9608349077, नारायण उरांव का 9955905115 और जागेश्वर 7061111502 मोबाइल नंबर लिखा गया है.

पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना घाघरा थाने की पुलिस को मिली. इस सूचना पर पुलिस राजकीयकृत कन्या प्राथमिक विद्यालय पहुंची और पोस्टर को हटाने में जुट गई. यह पोस्टर टाना भगत इंटर और डिग्री कॉलेज में भी चिकपाया गया है. थाना प्रभारी अभिनव कुमार से बताया कि असामाजिक तत्वों की ओर से पोस्टर चिपकाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details