गुमलाः घाघरा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में जेजेएमपी के पूर्व सदस्य अशोक उरांव और उनके सहयोगी बिजय उरांव, नारायण उरांव और जागेश्वर उरांव ने पोस्टर चिपकाया है और पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. यह पोस्टर एक दो जहगों पर नहीं, बल्कि कई जगहों पर चिपकाये गये हैं.
यह भी पढ़ेंःगुमला में पंचायत चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अधिकारियों ने की अफवाहों से दूर रहने की अपील
पोस्टर पोस्टर हस्तलिखित है, जिसपर पंचायत चुनाव 2022 का बहिष्कार, जनादेश नहीं बंधारण ग्राम सभा सर्वोपरि है. न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका का शक्ति हमारे हाथ में चाहिए आदि लिखा है. निवेदक के रूप में पूर्व जेजेएमपी सदस्य अशोक उरांव का नाम अंकित है. इसके साथ ही अशोक उरांव का 8825262463 और 9939149393 के साथ साथ बिजय उरांव का मोबाइल नंबर 9608349077, नारायण उरांव का 9955905115 और जागेश्वर 7061111502 मोबाइल नंबर लिखा गया है.
पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना घाघरा थाने की पुलिस को मिली. इस सूचना पर पुलिस राजकीयकृत कन्या प्राथमिक विद्यालय पहुंची और पोस्टर को हटाने में जुट गई. यह पोस्टर टाना भगत इंटर और डिग्री कॉलेज में भी चिकपाया गया है. थाना प्रभारी अभिनव कुमार से बताया कि असामाजिक तत्वों की ओर से पोस्टर चिपकाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.