गुमला: गुरूवार को 10 लाख के इनामी नक्सली भूषण यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया. इस मौके पर रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी, गुमला के डीसी और एसपी, सीआरपीएफ 218 बटालियन के अधिकारियों के सामने भाकपा माओवादी संगठन के दस लाख के इनामी जोनल कमांडर भूषण यादव उर्फ चंद्र भूषण यादव उर्फ भूषण जी ने आत्मसमर्पण कर दिया.
आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले भूषण यादव को झारखंड पुलिस के द्वारा दस लाख की इनामी राशि चेक के माध्यम से दी गई. आत्मसमर्पण करने वाले जोनल कमांडर भूषण यादव के खिलाफ गुमला के चैनपुर, घाघरा, डुमरी, बिशुनपुर, रायडीह और गुरदरी थाना अंतर्गत 17 उग्रवादी कांड, लातेहार जिला के महुआडांड़, बारे सांड़ और नेतरहाट थाना में पांच उग्रवादी कांड और लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना अंतर्गत 02 उग्रवादी कांड दर्ज है. इन सभी कांडों में भूषण यादव फरार था, जिसे लेकर न्यायालय की ओर से उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था.
नक्सली भूषण यादव ने किन बड़ी घटनाओं दिया अंजाम ?
- माओवादियों ने 16.4.2002 को सेन्हा पुलिस थाना पर हमला करते हुए पुलिस बल के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए कई सामग्री और हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग की गई थी.
- बिशनपुर थाना कांड संख्या 29/03 दिनांक 19.10.2003 की रात को हिंडालको के गिरधारी माइंस स्थित पुलिस पिकेट पर जानलेवा हमला और हथियार लूटे की नीयत से फायरिंग की गई थी.
- बिशनपुर थाना कांड संख्या07/04 दिनांक 24.02.2004 को हिंडालको के गुरदरी माइंस स्टेट पुलिस पिकेट पर जानलेवा हमला एवं हत्या लुटे के नियत से फायरिंग की गई थी.
- डुमरी कांड संख्या 3/5 दिनांक 6 फरवरी 2005 को झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस बल और सीआरपीएफ के ऊपर ग्राम नोगाई के नजदीक जानलेवा हमला और हथियार लूटे की नियत से फायरिंग की गई थी.
- डुमरी कांड संख्या 4/5 दिनांक 15 फरवरी 2005 को झारखंड विधानसभा चुनाव के समय सेंट जॉन वियानी हाई स्कूल स्थित जैरागी कलस्टर सेंटर रजावल में चुनाव कराने आए आइटीबीपी बल के टाइम पर जानलेवा हमला और हथियार लूटे की नीयत से फायरिंग की गई थी.
- नेतरहाट थाना कांड संख्या 3/8 दिनांक 29 फरवरी 2008 को पलामू डाकबंगला और एसटीएफ कैंप नेतरहाट में पुलिस पार्टी के ऊपर जानलेवा हमला एवं हथियार लूटे की नीयत से फायरिंग की गई थी.
- बारेसांड़ थाना कांड संख्या 2/2016 दिनांक 15.04.16 को बुढ़ापहाड़ में पुलिस पार्टी के ऊपर जानलेवा हमला और हथियार लूटे की नीयत से फायरिंग और बम विस्फोट किया गया था.
- महुआडांड़ थाना कांड संख्या 35/18 दिनांक 13.11.।2018 को लोध फॉल के पास पुल निर्माण कार्य में लगे मशीन, ट्रैक्टर, जनरेटर आदि को जला दिया गया था.